Site icon Aditya News Network – Kekri News

मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न, निचली बस्तियों में भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 5 इंच बारिश दर्ज

केकड़ी: बारिश के चलते अस्थल मोहल्ले में भरा पानी।

केकड़ी, 2 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। रात करीब 9 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश का दौर पूरी रात तक चला, जिससे केकड़ी की गलियों व सड़कों पर पानी तेजी से बह निकला। बारिश के दौरान तेज मेघ गर्जन और बिजली की कड़कड़ाहट भी गूंजती रही। बुधवार सवेरे भी यहां कुछ देर बारिश हुई। आसमान पर बादल छाए रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे तक केकड़ी में 129 मिमि (5 इंच) बारिश हो चुकी है।

आवागमन में हुई परेशानी: बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों में पानी का भराव हो गया। कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घरों के बाहर खड़ी दोपहिया व चारपहिया वाहन भी पानी में डूब गए। स्थानीय लोग रातभर जलनिकासी के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन कई क्षेत्रों में अब भी पानी जमा है। कई इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण सड़कों, गलियों और कई घरों में पानी भर गया। बुधवार सुबह आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर लोगों को घरों से निकलने में दिक्कतें हुई।

इन इलाकों में भरा पानी: बारिश से सापण्दा रोड, बोहरा कॉलोनी, तेलियान मोहल्ला, काजीपुरा, भट्टा बस्ती, जयपुर रोड पर जैन महाविद्यालय के सामने, कचहरी परिसर, तहसील परिसर, नगर परिषद, पंचायत समिति परिसर सहित कई स्थानों पर करीब घुटनों तक पानी भर गया। जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के कारण तेली मोहल्ले में भी करीब तीन फीट पानी भर गया। बारिश के कारण तालाबों, एनिकटों सहित अन्य जलाशयों में पानी की आवक शुरू हुई है।

Exit mobile version