Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला बचाने के लिए आगे आए अनेक संगठन, सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने के लिए कसी कमर

केकड़ी: जिला बचाओ समिति द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया जा रहा धरना।

केकड़ी, 01 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलेक्ट्रेट के सामने चल रहा केकड़ी जिला बचाओ अभियान का धरना छठे दिन भी जारी रहा। इस दौरान सिखवाल समाज ने धरने का समर्थन करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग की। केकड़ी जिला बचाओ समिति के संयोजक राम अवतार सिखवाल ने बताया कि मंगलवार को ग्राम जूनियां के सैकड़ो लोगों ने धरने में शामिल होकर केकड़ी जिला बचाओ अभियान को समर्थन दिया तथा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

केकड़ी: जिला बार एसोसिएशन द्वारा कचहरी परिसर में दिए जा रहे धरने में बैठे पेंशनर्स।

रुख स्पष्ट करे सरकार इसी प्रकार जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में कचहरी परिसर में चल रहा धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने बताया कि जिले को लेकर सरकार का रूख अभी भी स्पष्ट नहीं है। चहुंओर संशय की स्थिति है। केकड़ी के लोगों को जिले की सौगात छिनने का डर सता रहा है। सरकार ने केकड़ी को जिला हटाने का निर्णय किया तो यह लाखों लोगों के हितो पर ​कुठारापात होगा। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते हरिवंशी कीर विकास समिति के सदस्य।

लगातार जारी रहेगा धरना मीणा ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार व धरना लगातार जारी रहेगा। इस दौरान राजस्थान पेंशनर समाज के पदाधिकारी भी वकीलों के साथ धरने में शामिल हुए तथा जिला बचाओ अभियान को समर्थन दिया। इसी प्रकार हरिवंशी कीर विकास समिति के प्रतिनिधिमण्डल जिला कलक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर जिला बचाने की मुहिम में अपना योगदान दिया।

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते विकलांग संघ के सदस्य।

दिव्यांगों ने लगाई जिला बचाने की गुहार दोपहर बाद विकलांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया के नेतृत्व में दिव्यांगों ने शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली। रैली कचहरी परिसर से रवाना हुई जो बस स्टैण्ड, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। यहां दिव्यांगों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर जिला बचाने की गुहार लगाई।

Exit mobile version