Site icon Aditya News Network – Kekri News

मैराथन दौड़ से दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश, हर आयु वर्ग के लोगों ने निभाई भागीदारी

केकड़ी: तिरंगा मैराथन में भाग लेते अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन।

केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को केकड़ी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आयोजित मैराथन दौड़ अजमेर रोड स्थित सर्किट हाउस से शुरू हुई, जो अजमेर रोड पर तहसील कार्यालय पहुंचकर पूरी हुई। उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी एवं तहसीलदार व नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इस मौके पर सिटी थानाधिकारी धोलाराम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व शहरवासी मौजूद रहे‌।

तिरंगा अभियान से जुड़े सभी शहरवासी एसडीएम सुभाष चंद्र हेमानी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश प्रेम की भावनाओं से जुड़ा है। ये गौरवान्वित करने वाला क्षण है। हम अपने तिरंगा का सम्मान करते हैं। ये हमारे देश की पहचान होने के साथ ही हम सभी भारतवासियों में देश प्रेम की भावना को विकसित करता है। हम सभी भारतीय हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें। आयुक्त बंटी राजपूत ने कहा कि मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है।

Exit mobile version