केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कोटा रोड पर 25 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उसने लिखा कि “पापा मम्मी, मैं अपनी इच्छा से इस दुनिया से जा रही हूं, आप खुश रहना।”

बुआ के यहां रह रही थी मृतका: प्राप्त जानकारी के अनुसार थावंला निवासी पूजा मेघवंशी पुत्री (25) धर्मराज मेघवंशी पिछले कुछ दिनों से केकड़ी में अपनी बुआ के यहां रह रही थी। मंगलवार को दोपहर में पूजा चाय बनाने के बाद ऊपर के कमरे में चली गई। जब परिवार के सदस्य ऊपर पहुंचे तो पूजा फंदे पर लटकी मिली। घटना का पता चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

अस्पताल पहुंचे परिजन: सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सिटी पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है और सुसाइड नोट जब्त कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।