केकड़ी, 07 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम संस्थान केकड़ी के तत्वावधान में 12 नवम्बर को आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम दास वैष्णव सलारी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से संबंधित सभी कार्यक्रम वैष्णव बैरागी छात्रावास, अजमेर रोड केकड़ी में आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन के लिए 22 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। सचिव जगदीश वैष्णव ने बताया कि सम्मेलन के दौरान तुलसी सालिगराम विवाह भी होगा।
यह रहेगा कार्यक्रम आयोजन के तहत 12 नवम्बर को सुबह 5 बजे वर वधु आगमन, 8 बजे शोभायात्रा, 9.15 बजे से प्रीतिभोज, 10.15 बजे तोरण, 10.30 बजे वरमाला, 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार व अतिथि सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह तथा अपरान्ह 4 बजे से विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठकों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बुधवार को छात्रावास परिसर में गणपति स्थापना के साथ सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के प्रमुख सदस्यों ने पंडितों की उपस्थिति में विनायक स्थापना कर पूजा-अर्चना की।
ये रहे मौजूद इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष प्रहलाद दास वैष्णव रामपुरा, सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम वैष्णव सलारी, सीताराम वैष्णव डाबर, चतुर्भुज दास वैष्णव तसवारिया, रामपाल दास वैष्णव सलारी, राधा कृष्णा वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, बनवारी वैष्णव, बृज किशोर वैष्णव बघेरा, रामकिशोर वैष्णव तसवारिया, बनवारी वैष्णव सलारी, दिनेश कुमार वैष्णव केकड़ी, परमेश्वर टीलावत केकड़ी, नवल किशोर वैष्णव केकड़ी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।