Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजतेलियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बंसत पंचमी को, 18 जोड़ों का...

तेलियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बंसत पंचमी को, 18 जोड़ों का होगा पाणिग्रहण संस्कार

केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल पंच चौरासी राठौर तेलियान सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार बसंत पंचमी को श्री भेरुजी महाराज मंदिर मनोहरपुरा जिला अजमेर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में 18 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल लाल मंगलुंडिया ने बताया कि 2 फरवरी बसंत पंचमी को प्रातः 9:30 बजे जुलूस व कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12:15 बजे सामूहिक तोरण, दोपहर 1:00 बजे पाणिग्रहण संस्कार एवं सवा दो बजे से आशीर्वाद समारोह एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

ये होंगे अतिथि आशीर्वाद समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर मुख्य अतिथि, कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी व नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा अति​ विशिष्ट अतिथि एवं नगर परिषद केकड़ी के सभापति कमलेश साहू, गंगापुर के दिनेश चन्द तेली, आसींद के पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, नसीराबाद के वाइस चैयरमेन शंभूलाल साहू, प्रान्तीय तेली साहू महासभा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष रामपाल आसरवा व पंचायत समिति सदस्य टोडारायसिंह लादीदेवी विशिष्ट अतिथि होंगे।

तैयारियों को दिया अंतिम रूप सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को आयोजन स्थल पर बैठक आयोजित की गई। जिसमे कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल साहू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मंगलुंडिया, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मंगलुंडिया, केकड़ी नगर परिषद सभापति कमलेश कुमार साहू, सम्मेलन प्रवक्ता डॉ.विष्णु कुमार बलरेवा, कन्हैया लाल जेतवाल, रतन लाल बिसलपुरा, किशन लाल साहू, विष्णु कुमार साहू, बद्रीलाल साहू, मोहन लाल मंगलुंडिया, बद्री लाल मंगलुंडिया सहित समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES