केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सीतादेवी तोषनीवाल राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय जसवंतगढ़ (डीडवाना-कुचामन) में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सम्भाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मेहरुकलां (केकड़ी) की टीम ने कबड्डी के फाइनल मुकाबले में राज. वरि. उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कुंडगेट सावर की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
इन टीमों ने लिया भाग मेहरुकलां टीम के दल प्रभारी पुनीत उपाध्याय ने बताया कि सम्भाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अजमेर सम्भाग से केकड़ी, शाहपुरा, नागौर, टोंक, डीडवाना एवं अजमेर जिले की टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम में आशीष कहार (कप्तान), आजाद मंसूरी, राहुल कहार मेहरुकलां, अनिल कुमावत, विजय कहार, राहुल कहार मेहरुखुर्द, महेंद्र कहार, भागचंद प्रजापत, सुरेश कहार, सागर कहार, योगेश भील आदि शामिल है।