केकड़ी, 31 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान कल गुरुवार 1 अगस्त 2024 से शुरू हो रहा है। जो आगामी 15 अगस्त 2024 तक लगातार जारी रहेगा। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय पत्रकारों को सदस्यता आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आवेदन पत्र को पूरा भरकर 15 अगस्त से पहले जमा कराना होगा। साथ में वांछित दस्तावेज भी लगाने होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह का होगा आयोजन सभी सदस्यों द्वारा आवेदन पत्र भरकर जमा कराने के बाद केकड़ी जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया जाएगा। कार्यकारिणी गठित होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । उन्होंने बताया कि केकड़ी जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी में उन्ही पत्रकारों को शामिल किया जाएगा जो पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव रखते हो।