केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए विवाद के बाद अलीगढ़ टोल प्लाजा के पास पत्रकार और कैमरामैन पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में केकड़ी जिले के पत्रकारों ने गहरा रोष जताया है। घटना के विरोध में आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को केकड़ी जिला इकाई ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा है।
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। ज्ञापन में हमले को सुनियोजित बताते हुए कहा कि कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई गई, कैमरा और माइक तोड़ दिए गए। कैमरा जलाने तक की घटना सामने आई। हमले से घिरे पत्रकारों ने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना से मदद की गुहार लगाई, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि आईएफडब्ल्यूजे लंबे समय से यह मांग कर रहा है, लेकिन अब तक सरकार ने इस पर गंभीर कदम नहीं उठाए हैं। इस मौके पर उमाशंकर वैष्णव, मुकेश नायक, मनोज गुर्जर, अतुल दाधीच, सिकंदर अली, गिरधर गोपाल, शिव प्रकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।