Tuesday, September 16, 2025
Homeशासन प्रशासनसड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में दिया सतर्कता का संदेश, वक्ता...

सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में दिया सतर्कता का संदेश, वक्ता बोले—सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर नागरिक को होना होगा जागरूक

केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जनवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, परिवहन निरीक्षक महेन्द्र गोधा, अनिल चौधरी व अतुल भारद्वाज, प्रोग्रामर राजेन्द्र माली सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।

केकड़ी: सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मंचासीन अतिथि एवं पुरुस्कृत विद्यार्थी।

सड़क सुरक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश समारोह में अतिथियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनके निवारण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

RELATED ARTICLES