Site icon Aditya News Network – Kekri News

हरियाली अमावस्या पर गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश, एम.एल.डी. की छात्राओं ने किया पौधारोपण

केकड़ी: हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण अभियान में भाग लेती एमएलडी की छात्राएं।

केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी (एम.एल.डी. अकादमी) के तत्वावधान में गुरुवार को हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए अमूल्य है और हरियाली अमावस्या जैसे अवसर हमें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी छात्राओं को लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

लगाए विभिन्न प्रजातियों के पौधे: इस दौरान नीम, आम, पीपल सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय और छायादार पौधे लगाए गए। जो भविष्य में परिसर को हरा-भरा बनाने में सहायक होंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण बचाने की सामूहिक शपथ ली। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग कम करने और जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए सभी को जागरूक किया। शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और छात्राओं को पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कल्पना राठी, अर्चना गहलोत, जया साहू, कविता जोशी, लक्षिता शर्मा, पिंकेश कंवर, शीला कसाना सहित विद्यालय स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Exit mobile version