केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती गुलगांव में चामुण्डा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रीमियर लगी सीजन 5 का शुभारम्भ सरपंच नीरज चौधरी ने किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। चामुण्डा क्लब के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद चंदेल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद मेवदाकलां व गांगीथला के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया, जिसमे मेवदाकला विजयी रही। दूसरे मुकाबले में काचरिया ने हिंगोनिया को सुपर ओवर में 11 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके पर रामपाल खटीक, सूरजकरण रेगर, ओमप्रकाश कहार, शंकर लाल जाट, सुरेंद्र कुम्हार, भगवान मीना, रोहित कहार, अंकित मीना, शैतान कुम्हार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।