केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ खान विभाग ने बुधवार रात्रि को बड़ी कार्रवाई की। अधीक्षण खनिज अभियंता (एसएमई) अजमेर एवं सहायक खनिज अभियंता (एएमई) सावर मनोज कुमार तंवर के निर्देशन में दो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रही कुल पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई। तंवर ने बताया कि भिनाय तहसील के बड़ली क्षेत्र में खनिज कार्यदेशक कौशल शर्मा व बॉर्डर होमगार्ड की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। कार्रवाई के बाद इन सभी वाहनों को कानूनी प्रक्रिया के लिए पुलिस थाना भिनाय की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

यहां भी की कार्रवाई: इसी प्रकार सरवाड़ तहसील में पुलिस थाना बोराडा के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। टीम ने खनिज बजरी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। इन दोनों जब्तशुदा वाहनों को भी पुलिस थाना बोराडा की सुपुर्दगी में सौंपा गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ निरंतर व प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।


