Site icon Aditya News Network – Kekri News

नाबालिग किशोरी जेवरात सहित लापता, पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरु की तलाश

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के एक गांव से घर में अकेली 16 साल की नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पिता ने दो युवकों पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। नाबालिग घर से जाते समय जेवरात भी ले गई। भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चांपानेरी निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह परिवार सहित गांव में ही एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी घर पर ही थी। शादी समारोह से जब वे वापस घर पर आए तो वह नहीं मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।

बाइक पर बैठाकर ले जाने का लगाया आरोप परिवारजन से पूछताछ के दौरान बेटे ने बताया कि उसकी बहन को सरसड़ी निवासी मेघराज गुर्जर एक अन्य व्यक्ति की मदद से मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया है। जिसका पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं सका। पिता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि बेटी घर से सोने का ताबिज आधा तोला, सोने की चैन आधा तोला व सोने की अंगूठी आधे तोले कर तथा चांदी के दो हाथ के कडे 200 ग्राम, चांदी के पायजेब 250 ग्राम भी ले गई। बेटी के मोबाइल पर फोन किया तो एक बार उठाया और गाड़ी पर चल रही है, कहकर काट दिया। उसके बाद से ही फोन बंद है। आरोपी उसे बहला फुसला कर भगा ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी है।

Exit mobile version