Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजननिहाल से लापता हुई नाबालिग किशोरी, मामी ने एक युवक पर जताया...

ननिहाल से लापता हुई नाबालिग किशोरी, मामी ने एक युवक पर जताया बहला फुसलाकर भगाने का शक, जांच में जुटी पुलिस

केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग किशोरी की मामी ने एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का शक जताया है। भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुर्जर मोहल्ला बान्दनवाडा निवासी महिला ने रिपोर्ट दी कि 16 साल की भानजी पिछले दो साल से उसके पास रह रही थी। वह भानजी को घर छोड़कर रजिस्ट्री करवाने हुरडा तहसील कार्यालय चली गई, शाम को 7 बजे जब वापस घर लौटी तो भानजी नहीं मिली। उसे गांव व रिश्तेदारों सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

भिनाय थाना पुलिस (फाइल फोटो)

दो भाई भी हुए गायब महिला ने बताया कि खारीग्राम मील गुलाबपुरा में काम करने वाला बिहार निवासी नरेश व उसका भाई संजय घर पर आता जाता था। नाबालिग के लापता होने के बाद से दोनों भाई भी गायब है। नरेश के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद मिला। लेकिन संजय के मोबाइल पर फोन किया तो पता चला कि नरेश ने उसे फोन पर कहा कि मैं जा रहा हूं, तुम भी यहां से भाग जाना, नहीं तो फंस जाएगा। शक है कि नरेश बहला फुसलाकर भानजी को भगाकर ले गया है। भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई गिरधारी सिंह कर रहे है।

RELATED ARTICLES