Site icon Aditya News Network – Kekri News

पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग किशोरी से किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो व वीडियो से ब्लैकमेल कर छीने गहने, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी: सावर पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी।

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, ब्लैकमेल व गहने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई​ कि मालियों का नयागांव निवासी संजय माली पुत्र किशन ने दोस्ती के लिए दबाव डाला और जब उसने मना कर दिया तो एक दिन पानी में कुछ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में संजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी ने इन तस्वीरों व वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया तथा लगातार उसका शारीरिक शोषण किया। ब्लैकमेल से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

गहने छीनने का लगाया आरोप: रिपोर्ट के अनुसार गत 30 जून 2025 को संजय अपने साथी मनोहर के साथ पीड़िता के पास आया और उसे धमकाया कि अगर वह घर से गहने नहीं लाई तो वह उसके वीडियो व तस्वीरें वायरल कर देगा। डर के मारे पीड़िता घर से गहने लेकर रास्ते में कुएं के पास गई। जहां दोनों आरोपी उसे जबरदस्ती स्कूटी पर बैठाकर शाहपुरा चौराहा सावर ले गए। वहां मनोहर ने उससे 1 किलो की चांदी की कनकती छीन ली तथा दोबारा धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वे उसे व उसके परिवार को बदनाम कर देंगे। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी संजय फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना व तकनीकी मदद से आरोपी की तलाश शुरू की।

आरोपी को दबोचा: प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन तथा थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने गहनता से जांच करते हुए आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी के अलावा कांस्टेबल छोटूराम व शिवप्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Exit mobile version