केकड़ी, 12 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां टैक्सी स्टैण्ड के समीप स्थित डाक बंगले में गुरुवार सुबह एक घण्टे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नाबालिग रेप पीड़िता अपने माता—पिता के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की, इसके बाद वे टंकी से नीचे उतर गए। टंकी से उतरने के बाद सिटी थाना पुलिस तीनों को थाने में ले गई।
क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के परिजन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि उसकी पुत्री के साथ धनराज व भागचंद ने बहला फुसला कर दुष्कर्म किया। जिससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। आरोपियों ने पीड़िता को डराया धमकाया तथा किसी को भी कुछ बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के लिए किया आश्वस्त पीड़िता के परिजन का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके चलते न्याय के लिए उन्हें आज पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा है। मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा एवं शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने समझाइश कर पीड़िता व उसके परिजनों को नीचे उतरवाया तथा परिजन को आश्वस्त किया कि उन्हें आईजी के समक्ष प्रस्तुत कर मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस व भाजपा पार्षद पर लगाए आरोप टंकी से नीचे उतरने के बाद रोते हुए पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि एक भाजपा पार्षद आरोपियों को बचा रहा हैं। आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसे लेने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।