केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेंट्रल जेल भेज दिया है। थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि लल्लाई निवासी पीड़ित ने 22 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री 21 सितंबर की रात घर में सो रही थी, जो सुबह गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस की प्रभावी कार्रवाई: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व सूचना तंत्र की मदद से आरोपी सोनू बैरवा (18) पुत्र छीतर बैरवा निवासी ताजपुरा को दस्तयाब कर पूछताछ की। अपराध प्रमाणित होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामपाल शर्मा के साथ कांस्टेबल शुभकरण, संदीप सिंह, कमलेश एवं महिला कांस्टेबल चिंता व प्रियंका ने अहम भूमिका निभाई है।


