Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधायक एवं जिला कलक्टर ने की वि​भागीय कामकाज की समीक्षा, सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

केकड़ी: जिला स्तरीय बैठक में मंचासीन विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल।

केकड़ी, 01 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सौ दिवसीय कार्य योजना एवं विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में किया गया। बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान सहित जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, सार्वजनिक निर्माण, सिंचाई, खाद्यान्न एवं नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लीड बैंक, पशुपालन, कृषि, वन, उद्यानिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सूचना प्रौद्योगिकी तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित सभी विभागों की 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा की गई।

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना पर जोर दिया तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। गौतम ने सामुदायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारियों को सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए प्रेरित किया।

केकड़ी: जिला स्तरीय बैठक में मौजूद विधायक गौतम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी।

विभिन्न बिन्दुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने विभिन्न विभागों की 100 दिवसीय कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी सड़कों का आवश्यक रख-रखाव व मरम्मत कार्य करने, राशन वितरण में आ रही शिकायतों का समय पर निस्तारण करने एवं आयुष्मान योजना के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।

ये रहे मौजूद इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़, सीएमएचओ डॉ. उदाराम, पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी, एवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता विजेंद्र सिंह गुर्जर, एलडीएम राजेश परमार, कृषि विभाग के सहायक निदेशक एचआर मीणा, विकास अधिकारी सतीश बैरवा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर निविका सेठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version