Thursday, March 13, 2025
Homeदेशबाइक पर सवार होकर विधायक व जिला कलक्टर ने लहराया तिरंगा, हर...

बाइक पर सवार होकर विधायक व जिला कलक्टर ने लहराया तिरंगा, हर घर तिरंगा लगाने का किया आह्वान

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा निर्देशित और प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा वीसी में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में रविवार को केकड़ी में तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। रैली में गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी ने शहरवासियों को उमंग और उल्लास से सराबोर कर दिया। अजमेर रोड स्थित तहसील कार्यालय से रवाना हुई वाहन रैली को विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

केकड़ी: तिरंगा वाहन रैली के दौरान ट्रैक्टर चलाते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

विधायक गौतम ने की अगुवाई विधायक शत्रुघ्न गौतम ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर तिरंगा वाहन रैली की अगुवाई की, बाद में उन्होंने पूरे रास्ते बाइक पर रैली का नेतृत्व किया। वहीं जिला कलक्टर श्वेता चौहान भी नगर परिषद आयुक्त व तहसीलदार बंटी राजपूत के पीछे स्कूटर पर सवार होकर रैली में अंत तक शामिल रही। रैली तहसील कार्यालय से प्रारम्भ होकर राजकीय महाविद्यालय, राजकीय जिला अस्पताल, डाक बंगला, बीजासण माता मंदिर, कलेक्ट्रेट, नगर परिषद, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए नगर परिषद पहुंच कर सम्पन्न हुई।

हर घर तिरंगा फहराने की अपील इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सभी से अपील की कि सभी जने 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। रैली में अनेक दोपहिया वाहन एवं कई ट्रैक्टर शामिल हुए। रैली में संभागियों ने जोश-खरोश से हिस्सा लिया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

केकड़ी: तिरंगा वाहन रैली की अगुवाई करते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं तहसीलदार बंटी राजपूत की स्कूटी पर पीछे बैठी जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

मैराथन दौड़ सोमवार को केकड़ी जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिला स्तर, ब्लॉक, नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सोमवार 12 अगस्त को मैराथन दौड़ तिरंगा रन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन सोमवार को प्रातः 6 बजे से डाक बंगले से प्रारंभ होगी, जो अजमेर रोड स्थित तहसील कार्यालय पहुंच कर सम्पन्न होगी। इस दौड़ में जनप्रतिनिधि, जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी व कार्मिक भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES