केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बैरवा छात्रावास निर्माण समिति के तत्वावधान में रविवार को बैरवा छात्रवास के लिए आवंटित भूमि पर चारदीवारी निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा मुख्य अतिथि एवं नगर परिषद के सभापति कमलेश साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्यामलाल बैरवा ने की। समारोह के दौरान समाज के लोगों ने छात्रावास निर्माण के लिए बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इस दौरान अतिथियों ने भामाशाहों का अभिनन्दन भी किया। संचालन मुनि बीरमदेव महाराज ने किया।
एकजुटता से होगा विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लालाराम बैरवा ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समाज विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने समाज एवं समाज के लोगों की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर केकड़ी, सरवाड़, भिनाय, सावर, टोंक, टोडारायसिंह, देवली, मालपुरा, फूलिया सहित अन्य स्थानों से आए बैरवा समाज के लोग मौजूद रहे। शुरुआत में अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया तथा निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।