Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाया सरिस्का में अतिक्रमण करने का आरोप, बोले-अतिक्रमियों की लिस्ट में उनका नाम, कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में किया हंगामा, वेल में आकर की नारेबाजी

विधानसभा में कागज लहराते केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर सरिस्का क्षेत्र में अतिक्रमण करने का आरोप लगाने पर बुधवार को विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि टीकाराम जूली का नाम अलवर यूआईटी के अतिक्रमियों की लिस्ट में है। इसलिए या तो इस लिस्ट को अपडेट करके नाम हटाएं या कार्रवाई कीजिए। गौतम ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उनके रिश्तेदारों को कांग्रेस राज में जमीन आवंटित करने और सरिस्का क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप लगाए।

कांग्रेस ने जताया विरोध नेता प्रतिपक्ष पर लगे आरोपों पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर नारेबाजी की। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नेता प्रतिपक्ष पर लगे आरोपों को कार्यवाही से निकालने के आदेश दिए। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा। गौतम बोलते रहे और आरोप लगाते रहे। गौतम ने सदन में कागज लहराकर कहा कि मेरे पास आरोपों के पक्ष में सबूत हैं। दरअसल, वन क्षेत्र और नदी क्षेत्र में अवैध खनन के मुद्दे पर रोज मंत्रियों से सवाल हो रहे हैं। कल भी बीजेपी विधायक केसाराम चौधरी ने मारवाड़ जंक्शन में अवैध खनन से जुड़ा सवाल पूछा था। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर साथ देते हुए सरकार को घेरा था।

Exit mobile version