Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिविधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने...

विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मंगलवार को केकड़ी आगमन प्रस्तावित है। वे यहां केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं  विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। विधायक शत्रुघ्न गौतम, अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को केकड़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी का अवलोकन किया तथा अधिकारियों व आयोजन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर गजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी चन्द्रशेखर भण्डारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, अधिशासी अधिकारी मनोज मीणा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES