Friday, August 1, 2025
Homeदेशअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ली बैठक,...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ली बैठक, जनभागीदारी बढ़ाने पर दिया विशेष जोर

केकड़ी, 02 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को नगर परिषद सभागार में विधायक शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह शरीर, मन व आत्मा को जोड़ने वाला एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। अब यह पूरे विश्व में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस बन गया है।

केकड़ी: योग दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में मौजूद अधिकारीगण।

भव्यता के साथ होंगे विविध आयोजन: विधायक गौतम ने कहा कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि आगामी 21 जून को होने वाले इस आयोजन को केकड़ी में भव्यता के साथ संपन्न कराएं। उन्होंने ​योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जनभागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया और सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त व्यवस्थाएं हो, जिनमें सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता व चिकित्सा सुविधाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि बेहतर परिणाम देने वाले कार्मिकों को उपखण्ड, जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, वहीं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

समर्पण के साथ कार्य करने के लिए किया आश्वस्त: बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विधायक महोदय को आश्वस्त किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करेंगे। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया व आने वाले दिनों में तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता जताई। इस संबंध में आगामी बैठक 7 जून को आहूत की गई है। जिसमे सभी विभागों द्वारा विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी।

केकड़ी: योग दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित रहे विधायक गौतम एवं अन्य अधिकारीगण।

ये रहे मौजूद: बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी, केकड़ी उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, नगर परिषद आयुक्त मनोज मीणा, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू सहित विभिन्न विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन, राजवीर हावा, सत्यनारायण गुर्जर, प्यारेलाल खींची व राजवीर भीचर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES