केकड़ी, 06 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका परिसर में शनिवार को विधायक जनसुनवाई केंद्र के सभागार में विधायक शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक का मुख्य फोकस फसल गिरदावरी और फसल खराब पर रहा। इसमें केकड़ी, सावर व सरवाड़ तीनों उपखंडों के ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में इस विषय पर गहन चर्चा हुई। विधायक गौतम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
जलभराव की समस्या पर हुई चर्चा: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने आगामी 18 सितंबर से शुरू हो रहे ‘गांव चलो अभियान’ के तहत सभी ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरदावरी का काम शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि किसानों को उनकी फसलों में हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके। बैठक में जल भराव की समस्या पर भी चर्चा हुई। विधायक गौतम ने गांवों में बने तालाबों व एनीकटों के रखरखाव व मरम्मत का निर्देश दिया। जिससे भविष्य में भारी बारिश से होने वाली जन-धन हानि को रोका जा सके। इसके अलावा विद्यालय व आंगनवाड़ी भवनों की जर्जर हालत पर भी बात की गई।
जर्जर भवनों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे ऐसे जर्जर भवनों की सूची तैयार कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत अवगत कराएं। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र हेमानी, उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरुप्रसाद तंवर, तहसीलदार केकड़ी बंटी राजपूत, विकास अधिकारी केकड़ी दिशी शर्मा सहित सावर और सरवाड़ के विकास अधिकारी व तहसीलदार समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।