केकड़ी, 19 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि पोकी नाड़ी स्थित खाटू श्याम मंदिर के मंदिर के वार्षिकोत्सव के दौरान उन्होंने सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या करवाने का वादा किया था। उसी वादे को पूरा करते हुए उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केकड़ी में जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में 21 जुलाई 2025 सोमवार को एक भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वे शनिवार को नगर पालिका स्थित जनसुनवाई केन्द्र में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि केकड़ी अध्यात्म की नगरी है। यहां के लोग धर्म व संस्कृति के क्षेत्र में बेहद अग्रणी है। उनका सौभाग्य है कि उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनका वादा साकार होने जा रहा है। उन्होंने केकड़ी क्षेत्र की जनता को भजन संध्या में आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पवित्र अनुष्ठान का साक्षी बनने की अपील की है।

भजन संध्या की तैयारियां शुरू: विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि भजन संध्या के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। इसके लिए मंडी परिसर में एयर कूल्ड डोम तैयार किया जा रहा है। भजन संध्या के दौरान खाटू नरेश का आकर्षक दरबार सजाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान इत्र और फूलों की वर्षा भी की जाएगी। गौरतलब है कि कन्हैया मित्तल अपने भजन “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से भगवा लहराएंगे…” से देशभर में विशेष प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं। उनकी उपस्थिति से इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है।

रक्तदान शिविर व मुख्यमंत्री की आमसभा: विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के मौके पर 22 जुलाई को यहां मंडी परिसर में विशाल रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ वे केकड़ी के विकास के लिए कई नई घोषणाएं भी करेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की टीमें जोर शोर से लगी हुई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कॉलेज परिसर में हेलीपेड बनाया जा रहा है।
