Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रक्तवीरों का किया सम्मान, बोले-माहेश्वरी समाज की पहल अनुकरणीय, केकड़ी में जल्द बनेगा महेश सर्किल

केकड़ी: रक्तदाताओं को सम्मानित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा, क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल व माहेश्वरी प्रगति नवयुवक मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को जयपुर रोड स्थित प्रगति मंडल में रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम ने माहेश्वरी समाज की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक सराहनीय पहल है, जिसे अनवरत जारी रखना चाहिए। अगली बार 100 से अधिक यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होंने समाज की मांग पर केकड़ी शहर में भव्य महेश सर्किल के निर्माण की घोषणा भी की। अतिथियों ने एक दिन पहले आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शिविर की दी जानकारी: कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौतम, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा प्रचार मंत्री निरंजन तोषनीवाल, क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी, शहर माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष कोमल राठी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अंकित हेड़ा व प्रगति नवयुवक मंडल अध्यक्ष पुनीत बजाज आदि ने भगवान महेश के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन किया। क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने स्वागत उद्बोधन में रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि समाज की सामूहिक पहल से शिविर में 73 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें माताओं-बहनों का उत्साहवर्धक योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

विधायक का किया स्वागत: इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम का स्वागत प्रगति मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, उपाध्यक्ष आनंदीराम सोमानी, क्षेत्रीय सभा सचिव गोपाल बियानी, युवा व्यवसायी मुकेश नुहाल, राकेश चौधरी व विकास माहेश्वरी, ज्ञान प्रकाश राठी आदि ने साफा, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। महिला मंडल सचिव अनिता राठी, शैलेश झंवर, भगवान माहेश्वरी ने भी सभी मंचासीन अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर रोहित राठी, महावीर राठी, हर्ष राठी, राकेश लोगड़, अशोक तोषनीवाल, गोविंद दूदानी सहित माहेश्वरी समाज के कई महिला-पुरुष व युवा सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version