केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में सोमवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्वर्गीय उमराव सिंह गुप्ता की पुण्य स्मृति में डॉ. सुरेश अग्रवाल, लता अग्रवाल, डॉ. धीरज अग्रवाल एवं आरती बंसल के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना हम सभी का सामूहिक कर्तव्य है। मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंद की सेवा करना राम का नाम जपने के बराबर है।
कोटा में होंगे ऑपरेशन: शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. नलिनी ने 224 रोगियों की जांच कर 124 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के मंगलवार 18 नवम्बर को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी के साथ डॉ. रामेश्वर चौधरी ने 54 रोगियों का फिजियोथेरेपी पद्धति से उपचार किया। शिविर में लायन्स क्लब व लियो क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के स्टॉफ ने सराहनीय सेवाएं दी।

