Tuesday, April 29, 2025
Homeसमाजविधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया महाराणा कुम्भा पुस्तकालय का लोकार्पण, बोले— विद्यार्थियों...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया महाराणा कुम्भा पुस्तकालय का लोकार्पण, बोले— विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा समाज का अभिनव प्रयास

केकड़ी, 25 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी में तत्वावधान में बुधवार को जगदम्बा छात्रावास में नवनिर्मित महाराणा कुम्भा पुस्तकालय का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं क्षत्रिय सभा के मुख्य संरक्षक भूपेन्द्र सिंह शक्तावत सावर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता गोपाल सिंह कादेड़ा ने की। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने समाज को बालिका छात्रावास के लिए जमीन दिलवाने के लिए आश्वस्त किया एवं पुस्तकालय में अपनी तरफ से 4 एसी लगवाने की घोषणा की। स्वागत उद्बोधन जसवंत सिंह डोराई ने दिया। शुरुआत में अतिथियों ने फीता काटकर पुस्तकालय का लोकार्पण किया।

केकड़ी: जगदम्बा छात्रावास में आयोजित लोकार्पण समारोह में मंचासीन अतिथि।

ये रहे मौजूद इस मौके पर शिक्षाविद् राव आनन्द सिंह जूनियां, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह सापुंदा, श्री राजपूत सभा जिला अजमेर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस, उपप्रधान सावर प्रभाकरण सिंह, श्री क्षत्रिय सभा सरवाड़ अध्यक्ष नारायण सिंह, श्री राजपूत सभा जिला महामंत्री बहादुर सिंह पिपलाज, श्री राजपूत सभा केकड़ी तहसील अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौसला, महिला उपाध्यक्ष आशा कंवर, शंकर सिंह गौड़, विजयराज सिंह जालिया, नरपत सिंह गुलगांव, वीरभद्र सिंह बघेरा, फूल सिंह जोताया, विजय प्रताप सिंह टांकावास सहित राजपूत समाज के अनेक जने मौजूद रहे। संचालन मंत्री भंवर सिंह देवगांव व महामंत्री दशरथ सिंह भराई ने किया।

RELATED ARTICLES