केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित गोशाला में भामाशाह के सहयोग से पक्षियों के लिए सात मंजिला पक्षीघर का निर्माण किया गया है। रविवार को पक्षीघर का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं भामाशाह ताराचन्द हरवानी व नरेश हरवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता केकड़ी गोशाला समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने की। शुरुआत में अतिथियों ने फीता काटकर एवं शिलालेख का अनावरण कर पक्षीघर का लोकार्पण किया।
केकड़ीः जयपुर रोड स्थित गोशाला परिसर में बने पक्षीघर का फीता काटकर शुभारम्भ करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।
पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म समारोह को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि सनातन संस्कृति के अनुसार पशु-पक्षियों की सेवा से मनुष्य के जीवन में आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। पशु-पक्षियों की सेवा से एक ओर जहां हम प्रभु की भक्ति के कृपा पात्र बनते है, वहीं हमें अच्छे स्वास्थ्य के साथ पुण्य लाभ की भी प्राप्ति होती है। मूक पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। शुरुआत में पंडित सुरेश शर्मा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई। गोशाला समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं भामाशाहों का माला व दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया।
केकड़ीः जयपुर रोड स्थित गोशाला परिसर में आयोजित पक्षीघर के लोकार्पण समारोह में भामाशाहों का सम्मान करते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य।
भामाशाहों का किया सम्मान समारोह के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं गोशाला समिति अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी ने भामाशाह ताराचन्द हरवानी, नरेश हरवानी, धनराज चौधरी, गिरधारी चौधरी, गजानन्द गेरोटिया, भागचन्द चौधरी, पोखर गुर्जर, हरीश होतचन्दानी व रतन लाल पारीक एवं पक्षीघर का निर्माण करने वाले पिंटू भाई का दुपट्टा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया। संचालन शैलेन्द्र बोरदिया ने किया।
केकड़ीः जयपुर रोड स्थित गोशाला परिसर में आयोजित पक्षीघर के लोकार्पण समारोह में मौजूद गोशाला समिति के सदस्य एवं मेहमान।
ये रहे मौजूद इस मौके पर पक्षीघर निर्माण के प्रेरक आनन्द शारदा व दुर्गेश राठी, गोशाला समिति के छीतरमल शर्मा, पूरण कुमार कारिहा, रामअवतार डोडिया, रामनारायण डांगा, छीतरमल न्याती, राधेश्याम विजय, विजय बियाणी, चन्द्रप्रकाश विजय, काशीराम विजय, सोमप्रकाश जेतवाल, जगदीश फतहपुरिया, गोविन्द चौधरी, बालकिशन तेली, बद्रीविशाल दाधीच, बाबूलाल बजाज, चान्दमल मून्दड़ा, टीकमचन्द जैन पीटी, विनोद बोरदिया, घनश्याम मून्दड़ा, भागचन्द पारीक, दिनेश काबरा, कैलाश चंद सिंघल आदि मौजूद रहे।
कैसा दिखता है पक्षीघर पक्षियों का यह आशियाना दिखने में बड़ा खूबसूरत लगता है। इसके निर्माण में लगभग 8 लाख रुपए की लागत आई है। पक्षीघर में रोजाना शाम होते ही पक्षी निवास करने लगे हैं। करीब 61 फीट उंचे पक्षीघर में परिंदों के लिए कुल 392 घर तैयार किए गए हैं। प्रत्येक घर में पक्षी का एक जोड़ा एवं उनके बच्चे रह सकेंगे। प्रत्येक मंजिल में सात मंजिल बनाई गई है तथा एक मंजिल में कुल 8 घर तैयार किए गए हैं। सभी घर में दो गेट बनाए गए हैं। यह पक्षीघर देखने में किसी बहुमंजिला इमारत जैसा नजर आता है।