केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर रोगियों की सुविधा के लिए निर्मित अत्याधुनिक ‘डे केयर सेंटर’ का उद्घाटन किया। शुरूआत में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने गौतम सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि ‘कैंसर डे केयर सेंटर’ विशेष रूप से कैंसर के मरीजों को दिन के समय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होने या लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी।

कैंसर रोगियों के लिए वरदान साबित होगा सेंटर: यह सुविधा उन कैंसर रोगियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी जिन्हें कीमोथेरेपी, रेडिएशन या अन्य प्रक्रियाओं के लिए केवल कुछ घंटों के लिए चिकित्सा पर्यवेक्षण की आवश्यकता होती है। इससे मरीजों को घर के माहौल में रहकर उपचार लेने में आसानी होगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। इस सेंटर से मरीजों को और अधिक बेहतर उपचार मिल सकेगा और उन्हें कैंसर के इलाज के लिए दूर के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

सौंपा 64 लाख रुपए का चेक: विधायक गौतम ने पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए बताया कि जलदाय विभाग को चिकित्सालय परिसर में पानी की टंकी निर्माण के लिए एमआरएस की ओर से 64 लाख रुपए का चेक प्रदान कर दिया गया है। इससे अस्पताल में स्वच्छ पेयजल की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए विधायक ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में जल्द ही एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं शुरू होने वाली हैं।

मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं: गौतम ने बताया कि इसी के साथ अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं भी प्रदान करने के लिए प्रयास जारी हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग 2000 ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) व 200 आईपीडी (आंतरिक रोगी विभाग) के मरीज पंजीकृत हो रहे है। जो अस्पताल की बढ़ती आवश्यकता और जनसेवा में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का दौरा किया तथा रोगियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने नव प्रसूताओं को उपहार स्वरूप घी के पैकेट वितरित किए।

मातृ शिशु यूनिट के अधूरे निर्माण पर जताई चिंता: इस दौरान विधायक गौतम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मातृ शिशु यूनिट (MCH Unit) के निर्माण में हुई लापरवाही पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मातृ शिशु यूनिट का निर्माण पूरा नहीं होने से पहले ही आनन-फानन में इसका उद्घाटन कर दिया गया था। अभी तक यह बिल्डिंग अस्पताल को हैंड ओवर नहीं हुई है, जिससे मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया है कि इस महत्वपूर्ण भवन का निर्माण अतिशीघ्र पूरा करवाया जाए, ताकि माताओं और शिशुओं को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
डे केयर सेंटर में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं:
कैंसर की जांच: प्रारंभिक स्तर पर कैंसर का पता लगाने के लिए आवश्यक जांच सुविधाएं।
निदान: कैंसर के प्रकार और स्टेज का सटीक निर्धारण।
उपचार: विभिन्न प्रकार के कैंसर उपचार, जिसमें कीमोथेरेपी और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं शामिल हैं।
फॉलो-अप: उपचार के बाद मरीजों की नियमित निगरानी और परामर्श।
कीमोथेरेपी: कैंसर रोगियों को दिन के समय ही कीमोथेरेपी की सुविधा, जिससे वे उपचार के बाद घर लौट सकें।
पैलिएटिव केयर (शामक चिकित्सा): कैंसर के उन्नत चरणों में मरीजों को दर्द से राहत और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहायता।