केकड़ी, 27 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब के तत्वावधान में 11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को पटेल मैदान में हुआ। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी व पूर्व सरपंच राजवीर हावा विशिष्ट अतिथि तथा व्यवसायी राजीव शाह व संजीव शाह, एमएलडी शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे व सनातन धर्म शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के दशरथ पारीक भामाशाह अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नृत्य की प्रस्तुति ने मोहा मन: उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। क्लब की ओर से अतिथियों को माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक राधामोहन शर्मा का भी क्लब सदस्यों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में जानवी कुमावत ने जैसलमेर री शान गीत पर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी।

खेलों से होता मानसिक विकास: समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होने खिलाड़ियों से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हॉकी खेल में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करना केकड़ी की विशेषता रही है। हॉकी खेल प्रतिभाओं के मामलें में केकड़ी सम्पन्न है। यहां के अनेक हॉकी खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश स्तर पर केकड़ी का नाम रोशन किया है।

पहले दिन हुए मुकाबले: प्रतियोगिता में देशभर की लगभग 25 टीमें भाग ले रही है। समारोह के बाद फतेहाबाद (हरियाणा) व बनारस (उप्र) के मध्य उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें फतेहाबाद की टीम 6-1 से विजेता रही। उद्घाटन मुकाबले की शुरुआत में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसी प्रकार शाहपुरा (भीलवाड़ा-राजस्थान) व हिसार (हरियाणा) के मध्य हुए मुकाबले में शाहपुरा 2-1 से विजयी रही। अन्य मैचों में गुरुग्राम (हरियाणा) ने नागौर (राजस्थान) को 2-1 एवं ऑरेंज सिटी हैदराबाद (तेलंगाना) ने कोटा (राजस्थान) को 2-0 से हराया।


