Sunday, November 16, 2025
Homeराजनीतिविधायक शत्रुघ्न गौतम ने निभाया वादा: छात्रवास के लिए विधायक कोष से...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने निभाया वादा: छात्रवास के लिए विधायक कोष से की 20 लाख रुपए की अनुशंसा, निजी कोष से भी दी 1.51 लाख रुपए की मदद

केकड़ी, 16 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक शत्रुघ्न गौतम से मुलाकात की। इस दौरान गौतम ने ब्यावर रोड स्थित निर्माणाधीन देवनारायण वीर गुर्जर छात्रावास के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की। गौतम ने विधायक कोष से 20 लाख रुपए की स्वीकृति के आदेश का अनुशंसा पत्र भी गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल को सौंपा। यह राशि छात्रावास के निर्माण कार्य में उपयोग की जाएगी। गुर्जर समाज ने देवनारायण छात्रावास के निर्माण में सहयोग के लिए विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर गुर्जर समाज के कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे। जिनमें पूर्व सरपंच इंद्रनारायण गुर्जर, एडवोकेट चेतन धाभाई, कालूराम गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, रामकुंवार गुर्जर, सांवरलाल खटाना (रामपाली), मोलकिया सरपंच जयसिंह गुर्जर, सुखलाल गुर्जर, कादेड़ा सरपंच रामस्वरूप गुर्जर, गोपाल गुर्जर, रामधन गुर्जर, मुकेश गुर्जर, पोखर कटारिया आदि शामिल थे। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक महोदय का आभार जताते हुए इस सहायता को छात्रों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

RELATED ARTICLES