Saturday, July 26, 2025
Homeराजनीतिविधायक शत्रुघ्न गौतम ने रक्तवीरों को किया नमन, कार्यकर्ताओं का जताया आभार,...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रक्तवीरों को किया नमन, कार्यकर्ताओं का जताया आभार, बोले-जीवन भर स्मृतियों में रहेगा जनता का अभूतपूर्व स्नेह व प्यार

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने जन्मदिन के अवसर पर केकड़ी की जनता द्वारा दिए गए अभूतपूर्व स्नेह और समर्थन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह प्यार और सम्मान उनके जीवनभर की स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा। वे बुधवार को नगर पालिका स्थित विधायक जनसुनवाई केंद्र में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे ​थे। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान शिविर में 3450 यूनिट रक्त संग्रहित कर नया इतिहास रचने वाले रक्तवीरों को विशेष रूप से नमन किया तथा शिविर की सफलता को जनता के सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

केकड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि: विधायक गौतम ने कहा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर अनेक सेवा कार्य किए गए और सबसे महत्वपूर्ण रहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का केकड़ी आगमन। मुख्यमंत्री ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 1200 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। यह केकड़ी क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विकास के लिए विजन की आवश्यकता पर जोर देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सामूहिक प्रयासों से केकड़ी का कायाकल्प निश्चित है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और अनवरत विकास कार्यों से केकड़ी आने वाले समय में राज्य के अग्रणी शहरों में शुमार होगा।

अतिथियों का जताया आभार: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जन्मदिवस समारोह में उपस्थित रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा, देवली विधायक राजेंद्र गुर्जर, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, और भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रदेश पदाधिकारी भूपेन्द्र सैनी व अजीत मांडण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया। जिन्होंने केकड़ी पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

RELATED ARTICLES