Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मार्केटिंग सोसायटी की आमसभा में की शिरकत, बोले— सहकारिता से साकार हो रही ग्राम विकास की अवधारणा

केकड़ी: विधायक शत्रुघ्न गौतम का अभिनन्दन करते समिति के पदाधिकारी व सदस्य।

केकड़ी, 01 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी की वार्षिक आमसभा का आयोजन शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम, अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, समिति के पूर्व अध्यक्ष शिवनन्दन सिंह राठौड़, एसीसीबी संचालक योगेन्द्र सिंह, अजमेर केवीएसएस अध्यक्ष रूपचन्द मारोठिया, उप रजिस्ट्रार हीरालाल जीनगर, कृषि विभाग के उपनिदेशक हेमराज मीणा, अजमेर केवीएसएस के मैनेजर यशपाल सिंह, केकड़ी को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरूपम पाण्डेय, सीनीयर असिसटेन्ट शैलेन्द्र सिंह, लेखा लिपिक हेमराज आदि मौजूद रहे।

पारित हुए अनेक निर्णय बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सहकारिता से ग्राम विकास की अवधारणा साकार हो रही है। शुरुआत में गत आम सभा दिनांक 28.03.2018 की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक की ऑडिट रिपोर्ट, अंकेक्षित लेखों के पठन, ऑडिट रिपोर्ट रिलीज, खर्चों की पुष्टि, ऑडिट रिपोर्ट के अ भाग एवं ब भाग के आक्षेपों की पूर्ति, ऑडिट के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति, प्रस्तावित बजट पर चर्चा व अनुमोदन एवं लाभांश वितरण सहित अन्य निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, किसान एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Exit mobile version