Wednesday, March 12, 2025
Homeराजनीतिजिला अभियान को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचे विधायक शत्रुघ्न...

जिला अभियान को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचे विधायक शत्रुघ्न गौतम, बोले—भजनलाल सरकार में एक भी जिला बना तो केकड़ी सबसे पहले जिला बनेगा

केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम सोमवार को जिला अभियान को लेकर बार एसोसिएशन की ओर से कोर्ट परिसर में दिए जा रहे अ​निश्चितकालीन धरने में पहुंचे तथा अधिवक्ताओं से चर्चा की। धरने को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि अगर भजनलाल सरकार में एक भी जिला बनता है, तो केकड़ी भी फिर से जिला बनेगा। इसके लिए बार एसोसिएशन के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराकर केकड़ी को फिर से जिला बनाने की मांग रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे भी केकड़ी जिले के पक्ष में हैं, लेकिन भौगोलिक दृष्टि से केकड़ी जिला संभव नहीं था। पिछली सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए केकड़ी को जिला बना दिया।

पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना विधायक गौतम ने कहा कि अगर केकड़ी भौगोलिक दृष्टि से बड़ा क्षेत्र होता, तो यह स्थिति नहीं आती। जिले के मापदंड के अनुसार, दस लाख की आबादी केकड़ी में नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि केकड़ी जिले में जिला परिषद के गठन के लिए केवल सात क्षेत्र थे। ऐसी स्थिति में जिला परिषद का गठन कैसे संभव हो सकता था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने यदि बिजयनगर, देवली और बीसलपुर डूब क्षेत्र के गांवों को केकड़ी जिले में मिलाया होता, तो जिले पर संकट नहीं आता। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केकड़ी के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आने वाले जुलाई माह से फोर लेन का काम प्रारंभ हो जाएगा। दो एक्सप्रेस—वे भी बनेंगे और आगामी बजट में केकड़ी के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की जाएंगी।

केकड़ी: जिला अभियान को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा दिए जा रहे धरने को संबोधित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

विकास के लिए किया आश्वस्त विधायक गौतम ने कहा कि केकड़ी में एससी-एसटी कोर्ट, पॉक्सो कोर्ट और आरएए कोर्ट भी आवश्यक हैं। इनकी स्थापना के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। धरने को बार के पूर्व अध्यक्ष रामावतार मीणा व सलीम गौरी सहित अन्य वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन, मगनलाल लोधा, एसएन हावा, चेतन धाभाई, नवलकिशोर पारीक, निर्मल चौधरी, अशफाक हुसैन, परवेज नकवी, अनुराग पाण्डे, शिवप्रताप सिंह, महेन्द्र चौधरी, हरिराम चौधरी, मुकेश शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, लोकेश शर्मा, अशोक गढवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES