Wednesday, May 7, 2025
Homeतकनीकविधायक शत्रुघ्न गौतम ने नाइलिट के पोस्टर का किया विमोचन, बोले-तकनीकी शिक्षा...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नाइलिट के पोस्टर का किया विमोचन, बोले-तकनीकी शिक्षा और नवाचार का केंद्र बनेगा संस्थान, मिलेगी इनोवेशन आधारित तकनीकी शिक्षा

केकड़ी, 5 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलिट) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलना केकड़ी के लिए गौरव की बात है। यह राज्य का पहला ऐसा संस्थान है जहां इनोवेशन आधारित तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है। वे रविवार को नगर परिषद स्थित जनसुनवाई केंद्र में नाइलिट के प्रवेश पोस्टर ​का विमोचन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संस्थान तकनीकी शिक्षा और नवाचार का केंद्र बनेगा। यह संस्थान ना केवल पारंपरिक तकनीकी शिक्षा देगा, बल्कि यह एक नवाचार प्रयोगशाला के रूप में भी कार्य करेगा।

कई विषयों की होगी पढ़ाई नाइलिट में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, ब्लॉकचेन जैसे आधुनिक विषयों की पढ़ाई होगी। गौतम ने कहा कि संस्थान युवाओं, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगा। इससे पूरे देश में केकड़ी की अलग पहचान कायम होगी। नाइलिट के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि संस्थान में पीएचडी, एम.टेक, बी.टेक, डिप्लोमा और बीसीए जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे। कुल सीटों की संख्या लगभग 500 के आस-पास होगी। उन्होंने बताया कि 5 से 9 मई तक कोटा रोड स्थित संस्थान का कैम्पस विजिट भी कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES