केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए छंब विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनाए जाने के साथ ही गौतम ने जम्मू कश्मीर जाकर विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर कार्य शुरु कर दिया है। शुक्रवार को गौतम ने छंब विधानसभा क्षेत्र के खोड़ मण्डल की बैठक ली तथा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार किया। उन्होंने पूरी मेहनत व समर्पण के साथ पार्टी को मजबूत करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने के लिए प्रेरित किया।
फिर से खिलेगा कमल शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में जोश, समर्पण का भाव देखकर विश्वास हो गया है कि सभी की मेहनत और कार्य योजना से छंब में एक बार फिर से कमल खिलेगा और भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के लोगों को नया अवसर प्राप्त हुआ है। दशकों के फासले को कम करते हुए केन्द्र सरकार ने विकास की दौड़ में पीछे छूट रहे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर 70 साल की टीस खत्म की है।

शुरु हुआ नया सफर गौतम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ कर देश के अन्य राज्यों के बराबर लाकर खड़ा किया है। करीब दो साल से यह क्षेत्र विकास के नए सफर पर निकल पड़ा है। केन्द्र के 170 कानून जो पहले यहां लागू नहीं थे, अब वे भी इस क्षेत्र में लागू कर दिए गए हैं। वर्तमान में सभी केन्द्रीय कानून जम्मू और कश्मीर में भी लागू हैं। गौतम ने बताया कि छंब विधानसभा क्षेत्र का पूरा इलाका पाकिस्तान एवं पाक अधिकृत कश्मीर से जुड़ा हुआ है। यहां कुल 165 बूथ है तथा 1.05 लाख मतदाता है। यहां 5 सितम्बर को नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी तथा एक अक्टूबर को मतदान होगा।
ये रहे मौजूद इस मौके पर विस्तारक साहिल, अखनूर जिला सह प्रभारी मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक डॉ. कृष्ण लाल, विधानसभा प्रभारी हरविंदर शर्मा, स्टेट वर्किंग कमेटी मेम्बर नरेंद्र सिंह भाऊ, मण्डल अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष पठान सिंह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शारदा देवी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सिकंदर सिंह व शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

संत महात्माओं का लिया आशीर्वाद जम्मू कश्मीर प्रवास के दौरान शत्रुघ्न गौतम ने जम्मू के अखनूर में बाबा खाटू श्याम जी के जन्म स्थान कामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की व परम पूज्य महामंडलेश्वर महंत श्री रामेश्वर दास महाराज के दर्शन किए तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।