Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रोजगार शिविर का किया अवलोकन, बेरोजगार आशार्थियों से किया संवाद

केकड़ी: रोजगार शिविर में विधायक शत्रुघ्न गौतम का स्वागत करते आयोजक।

केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी द्वारा कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में केकड़ी जिले में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को नगर परिषद रंगमंच पर किया गया। शिविर में 3 हजार से अधिक आशार्थियों ने हिस्सा लिया। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रोजगार शिविर का अवलोकन करते हुए प्रत्येक स्टॉल पर मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों, नियोक्ताओं और आशार्थियों से संवाद किया। शिविर में 1200 से अधिक अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा  के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

केकड़ी: रोजगार शिविर का अवलोकन करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

निजी क्षेत्र में भी है बेहतर अवसर मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को केवल सरकारी नौकरी के पीछे ही नहीं दौड़ना है बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी अनेक ऐसे रोजगार के अवसर है जिसे हम अच्छा वेतन प्राप्त कर अपने जीवन का सही तरीके से जीवन यापन कर सकते हैं। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लोक कल्याणकारी एवं रोजगारोन्मुखी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है। युवाओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपने जीवन को जीना चाहिए। राजकीय और निजी क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

16 स्टॉलों पर हुआ प्रारम्भिक चयन अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसको लेकर केकड़ी जिला स्तर पर विशाल रोजगार शिविर का आयोजन किया गया ।यह शिविर निश्चित रूप से युवाओं के जीवन में बेरोजगारी से निकलकर रोजगार की ओर बढ़ने का शुभ अवसर प्रदान करेगा। केकड़ी में रोजगार शिविर में आईटीआई विभाग द्वारा 16 निजी क्षेत्र की स्टालें लगवा कर रोजगार के शुभ अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

केकड़ी: रोजगार शिविर में मौजूद बेरोजगार आशार्थी।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगी विशेष सहायता महिला आईटीआई अजमेर के सहायक निदेशक शैलेंद्र माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के युवाओं को रोजगार की तलाश करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार शिविर लगाकर एक ही प्लेटफार्म पर अलग-अलग प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर हेतु एक ही छत के नीचे स्टॉल लगवा कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का प्लेटफार्म दिया है। जिससे युवाओं साइबर क्राइम में नहीं फंसे साथ ही इधर-उधर नहीं भटककर अपनी इच्छा के अनुसार अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर तलाशे।

रोजगार शिविर की दी जानकारी आईटीआई केकड़ी के सहायक निदेशक जगदीश सिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में रोजगार शिविर के बारे में बताया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर गायत्री जोशी और अमित को सम्मानित किया गया। आयोजन में पी एल नोगिया, पुरुषोत्तम नाथ, आलोक पारीक, कन्हैयालाल मीणा, मन्नालाल कुमावत, हरीश खटीक, समित पाठक अतिथि अनुदेशकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने किया।

Exit mobile version