Saturday, July 26, 2025
Homeराजनीतिविधायक शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन: केकड़ी को मिलेंगी नई सौगातें, मुख्यमंत्री के...

विधायक शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन: केकड़ी को मिलेंगी नई सौगातें, मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां तेज

केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी 22 जुलाई को विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों और विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को नगर पालिका सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों और भाजपा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने क्षेत्र की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केकड़ी क्षेत्र की जनता ने मुझे अपार प्यार दिया है और अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूं। उन्होंने पिछली सरकार के विकास कार्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जल्दबाजी में ऐसी बिल्डिंगें खड़ी कर दी जो पूरी नहीं हुई थी और उनका उद्घाटन भी कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सड़कों के लिए वित्तीय स्वीकृति के बिना ही कार्य शुरू करवा दिए गए, जिससे जनता को सुविधा के बजाय असुविधाएं अधिक हुई।

अपनी बात पर रहे कायम: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपनी दूसरी बार की विधायकी का जिक्र करते हुए कहा कि पदभार संभालते ही उन्होंने केकड़ी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की योजनाएं बनाना शुरू कर दिया था। गौतम ने याद दिलाया कि चुनाव के दौरान उन्होंने नसीराबाद-देवली मार्ग के निर्माण नहीं होने तक पदवेश नहीं पहनने की घोषणा की थी और वे उस पर कायम रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस बात को महसूस किया और पिछले जन्मदिन पर केकड़ी क्षेत्र में नसीराबाद-देवली और जयपुर-भीलवाड़ा रोड की बजट घोषणाओं के बाद ही उन्हें पदवेश पहनने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इन सड़कों का निर्माण भी कम चुनौती पूर्ण नहीं है खासकर बीसलपुर पाइपलाइन के कारण नसीराबाद रोड पर काफी पेचीदगियां हैं। इसलिए इस परियोजना को दो भागों में विभाजित किया गया है। देवली से केकड़ी और केकड़ी से नसीराबाद। इसका प्रथम चरण देवली से केकड़ी शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है।

केकड़ी: मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि।

रक्तदान शिविर बना केकड़ी की पहचान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 22 जुलाई को केकड़ी क्षेत्र की विभिन्न सड़क योजनाओं सहित प्रमुख कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही केकड़ी में बस डिपो भी स्वीकृत किया गया है, जिसे भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। विधायक गौतम ने केकड़ी क्षेत्र के आम जनता द्वारा पिछले रक्तदान शिविर में दिखाए गए उत्साह को याद करते हुए इस बार भी पूरे जोश-खरोश से रक्तदान करने के निर्णय के लिए हार्दिक धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा कि केकड़ी क्षेत्र के जितने भी लोगों को रक्त की आवश्यकता हुई चाहे वह अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा या कहीं भी हो, उन्हें रक्त उपलब्ध करवाया गया। इसका श्रेय केकड़ी क्षेत्र की जनता को ही जाता है। क्योंकि उन्होंने रक्तदान में पूरे राजस्थान में एक रिकॉर्ड बनाया था, जिसके कारण सभी ब्लड बैंकों में रक्त उपलब्ध करवाया जा सका। उन्होंने सभी से रक्तदान शिविर की तैयारियों में जोर-शोर से जुटने का आह्वान किया, ताकि केकड़ी क्षेत्र की यह पहचान राजस्थान में बनी रहे।

इन्होंने भी रखे विचार: बैठक में भारत विकास परिषद अध्यक्ष बहादुर सिंह, भाजपा पूर्व अध्यक्ष अनिल राठी, मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, लायन्स क्लब अध्यक्ष निरंजन चौधरी, जीवन ज्योति रक्तदान ग्रुप प्रधान चौधरी, गोपाल लाल वर्मा, जिला चिकित्सालय उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़, बढ़ते कदम गौशाला व्यवस्था प्रमुख आनंद सोमानी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र और संस्थानों द्वारा अधिक से अधिक रक्तदाताओं को लाकर रक्तदान करवाने की अपील की। इस मौके पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सातों मंडल अध्यक्षों सहित जिला पदाधिकारी, पार्षदगण, सरपंचगण व विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जैसे भारत विकास परिषद, बढ़ते कदम गौशाला, जीवन ज्योति रक्तदान ग्रुप सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES