केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन इस वर्ष जन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर 22 जुलाई को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ कई अन्य सेवा कार्य भी इस अवसर पर किए जाएंगे। पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने बताया कि जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियां शुरु कर दी गई है। रक्तदान शिविर में केकड़ी क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।
जन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा विधायक शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन, मेगा ब्लड डोनेशन कैंप समेत होंगे अनेक आयोजन

शत्रुघ्न गौतम, विधायक केकड़ी