केकड़ी, 01 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजनीति के मंच पर संजीदगी जरूरी है, लेकिन आमजन से सीधा जुड़ाव रखने के लिए एक विधायक का ‘हर रंग में ढलना’ कितना अहम है, यह केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के अंदाज में साफ नजर आता है। उनकी यही सहज व बेबाक अदा उन्हें जनता के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है। इन दिनों उनकी पहल पर चल रहे ‘रामोत्सव संग डांडिया रास’ महोत्सव में भी विधायक का यह खास अंदाज आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंगलवार रात को आयोजित डांडिया रास के दौरान जब लाइव बैंड कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तो विधायक शत्रुघ्न गौतम खुद को रोक नहीं पाए।

गीतों की जुगलबंदी की: गौतम ने तुरंत मंच पर पहुंचकर गायक कलाकारों के साथ गीतों की जुगलबंदी शुरू कर दी। काफी देर तक वह सुर में सुर मिलाते हुए गरबा गीतों का हिस्सा बने रहे। लेकिन उनका ‘मस्तमौला अंदाज़’ यहीं नहीं रुका। विधायक ने बिना किसी हिचकिचाहट के पैड (Drum Pad) बजा रहे कलाकार से स्टिक ली और खुद पैड बजाना शुरू कर दिया। मंच पर उनका यह जोशीला व ऊर्जावान प्रदर्शन देखकर पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। उनका यह सहज कदम हर किसी को दीवाना बना गया। लोगों ने उनके इस अंदाज की खूब वाहवाही लूटी।

जनता के बीच, जनता के साथ: विधायक शत्रुघ्न गौतम की यह खासियत नई नहीं है। वह अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में कुर्सी छोड़कर आम लोगों के साथ जमीन पर बैठते हैं। आमजन के साथ हंसी-ठहाके करना तथा युवाओं के कंधे पर हाथ रखकर उनसे मिलना उनका चिरपरिचित तरीका है। रामोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक जनप्रतिनिधि का इस तरह का जुड़ाव यह दिखाता है कि वह पद की औपचारिकता से ज्यादा जनता की खुशी को महत्व देते हैं। विधायक गौतम के इस सहज और लोक-लुभावन अंदाज ने जहां रामोत्सव के उत्साह को और बढ़ा दिया है वहीं केकड़ी के लोगों के साथ उनके भावनात्मक रिश्ते को और अधिक मजबूत किया है।
