केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी (MLD एकेडमी) केकड़ी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट परिणाम देकर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता साबित की है। परिणामों की घोषणा के बाद संस्थान सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक व प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर परीक्षा प्रभारी विकास सिंह शक्तावत, भावना दवे, मनोज कुमार वर्मा, ओमप्रकाश रेगर, विनोद कुमार साहू, अनुराग दाधीच सहित अन्य आचार्य उपस्थित रहे।
यह रहा परीक्षा परिणाम संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने बताया कि विज्ञान संकाय में मीनाक्षी माहेश्वरी पुत्री उमेश मुन्दड़ा ने 92.00%, पुलकित जैन पुत्र विनोद कुमार जैन ने 84.60% व सिल्की चौधरी पुत्री रामधन चौधरी ने 83.80%, कला संकाय में नगीना योगी पुत्री सूरज योगी ने 88.00%, मनीष गुर्जर पुत्री घासी गुर्जर ने 87.60% एवं रोहित कुमार माली पुत्र ओमप्रकाश माली व शंकर कुमावत पुत्र सीताराम कुमावत ने 79.40% तथा कृषि संकाय में विकास गुर्जर पुत्र राकेश गुर्जर ने 86.60%, मिथाली गर्ग पुत्री ललित कुमार गर्ग ने 81.60% व प्रिंस सोयल पुत्र दुर्गा लाल ने 79.60% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।