Saturday, March 15, 2025
Homeखेलकूदकबड्डी में चैंपियन बनी एमएलडी की टीम, अजीत बने सुपर रेडर, उदय...

कबड्डी में चैंपियन बनी एमएलडी की टीम, अजीत बने सुपर रेडर, उदय ने किया बेहतरीन डिफेंस

केकड़ी, 10 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय के तत्वावधान में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र वर्ग में श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की टीम विजेता रही है। फाइनल मुकाबले में एमएलडी की टीम ने डबरेला को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में अजीत चौधरी सुपर रेडर रहे, वहीं उदय सिंह राठौड़​ डिफेंस में बेहतरीन खेल दिखाया।

टीम में शामिल खिलाड़ी टीम में उदय सिंह राठौड़, अजीत चौधरी, अभिषेक गुर्जर, कुलदीप माली, मुस्ताक खान, दीपक माली, विशाल गुर्जर, हिमांशु आचार्य व बंटी माली शामिल है। टीम प्रभारी की भूमिका बलवंत कुमार जांगिड़ ने निभाई। टीम के विजेता बनकर केकड़ी लौटने पर संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक सहित अन्य ने खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES