केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरगांव (भिनाय) के तत्वावधान में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र वर्ग में श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी की टीम विजेता रही है। संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे ने बताया कि विद्यालय की टीम ने फाइनल मुकाबले में अमृतवाणी फतेहगढ़ को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
टीम में शामिल खिलाड़ी टीम प्रभारी बलवंत कुमार जांगिड़ के निर्देशन में विजेता बनी टीम में लखन धाभाई, शिवम चौधरी, अभय चौधरी, धनराज माली, फरहान, लककी गोस्वामी, निखिल प्रजापत, नमन राजपुरोहित व पीयूष आदि शामिल है। फाइनल मुकाबला जीतने पर संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक सहित अन्य ने टीम प्रभारी एवं खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।