Wednesday, April 30, 2025
Homeविधिक सेवाविधिक जागरूकता का संदेश देने के लिए मोबाइल वैन रवाना, ग्रामीण क्षेत्रों...

विधिक जागरूकता का संदेश देने के लिए मोबाइल वैन रवाना, ग्रामीण क्षेत्रों में देंगे कानूनी जानकारी

केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 केकड़ी प्रवीण कुमार वर्मा ने गुरुवार को विधिक जागरूकता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 रमेश कुमार करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 हिरल मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता एवं न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।

गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में घूमेगी वैन यह मोबाइल वैन जिले के गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में घूमकर विधिक जागरूकता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी। मोबाइल वैन के माध्यम से नागरिकों को स्थाई लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम रोकथाम, नि:शुल्क विधिक सहायता, जनकल्याणकारी योजनाएं, जल संरक्षण, पॉलिथीन प्रदूषण, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता कानून आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES