Thursday, August 14, 2025
Homeशासन प्रशासनमंगलवार व बुधवार को होगा हाइवे क्रॉसिंग के मोडिफिकेशन का काम, केकड़ी...

मंगलवार व बुधवार को होगा हाइवे क्रॉसिंग के मोडिफिकेशन का काम, केकड़ी क्षेत्र के अनेक इलाकों में दोनों दिन 3—3 घण्टे बंद रहेगी बिजली

केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): 132 केवी नसीराबाद—जेठाना—सराधना लाइन की हाइवे क्रॉसिंग के मोडिफिकेशन के लिए टावर इरेक्शन के कारण केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मंगलवार व बुधवार को विद्युत आपूर्ति तीन—तीन घण्टे बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि इन दिनों 132 केवी नसीराबाद—जेठाना—सराधना लाइन की हाइवे क्रॉसिंग के मोडिफिकेशन के लिए टावर इरेक्शन का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार व बुधवार को केकड़ी उपखण्ड के 33/11 केवी ग्रिड बघेरा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, रिको, प्रान्हेड़ा, जूनियां एवं एकलसिंहा ग्रिड से जुड़े गांवों में दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES