केकड़ी, 25 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम धूंधरी के मोहित कहार का चयन 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी (14 वर्ष छात्र वर्ग) खो-खो प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम में हुआ है। मोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धूंधरी में कक्षा 7 का छात्र है और वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाला क्षेत्र का एकमात्र खिलाड़ी है। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामेश्वर प्रसाद बागड़ी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा केकड़ी में होगा।
क्षेत्र में खुशी की लहर: अपने ही गृह क्षेत्र में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मोहित का चयन पूरे गांव व जिले के लिए उपलब्धि है। एक साधारण परिवार से आने वाले मोहित कहार की इस सफलता पर धूंधरी गांव सहित पूरे कहार समाज में खुशी की लहर है। मोहित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त विद्यालय परिवार, उनके माता-पिता व ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी। सभी ने मोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उम्मीद जताई कि वह राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर केकड़ी, अजमेर व राजस्थान का नाम रोशन करेगा।

