Thursday, May 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजनाबालिग से छेड़छाड़, जबरदस्ती का प्रयास... पिता के टोकने पर अपहरण की...

नाबालिग से छेड़छाड़, जबरदस्ती का प्रयास… पिता के टोकने पर अपहरण की धमकी, बोले—बेटी को उठा ले जाएंगे…

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नसीराबाद रेलवे स्टेशन पर केकड़ी क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने और उसे जबरन ले जाने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केकड़ी क्षेत्र में रहने वाले पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री बाहर रहकर कोचिंग कर रही है। वह सांवरिया सेठ और चित्तौड़गढ़ घूमकर गत 21 मई की सुबह ट्रेन से नसीराबाद रेल्वे स्टेशन पर उतरी थी।

एकांत में ले जाकर की अश्लील हरकतें: नसीराबाद रेल्वे स्टेशन पर नाबालिग को उसका परिचित सलेमाबाद निवासी एक युवक मिला, जो उसे बातचीत करता हुआ जबरन एक तरफ एकांत में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें कर जबरदस्ती का प्रयास करने लगा। पिता ने आरोप लगाया कि नाबालिग द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकी दी कि इसके बारे में किसी को बताया वह उसका जीना हराम कर देगा। इस दौरान आरोपी के साथ उसके साथी सलेमाबाद और नरवर निवासी दो युवक भी थे। घर पहुंचने पर नाबालिग की गर्दन पर नाखूनों के निशान देखकर उसके पिता ने पूछताछ की।

आरोपी ने फोन पर धमकाया: पिता के पूछताछ करने पर उसने पूरी आपबीती सुनाई। पिता ने तुरंत आरोपी को फोन किया। लेकिन आरोपी ने उनकी बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी के साथियों ने भी फोन पर गाली-गलौज की और धमकी दी। मामले में आरोपी की मां ने भी पीड़िता के पिता को फोन कर धमकी दी कि या तो वे अपनी बेटी को उनके बेटे के पास भेज दें, अन्यथा उसे जबरन उठा ले जाएंगे। नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES