Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजधूमधाम से मनाएंगे मां कर्मा देवी की जयंती, मोटर साइकिल रैली समेत...

धूमधाम से मनाएंगे मां कर्मा देवी की जयंती, मोटर साइकिल रैली समेत विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित

केकड़ी, 03 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मां कर्मा देवी समिति की आवश्यक बैठक मंगलवार रात्रि को सावर रोड स्थित तिरुपति स्टोनेक्स पर आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने की। बैठक में आगामी 5 अप्रैल को आयोजित मां कर्मा देवी जयंती के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। उपाध्यक्ष गजानन्द गेरोटिया ने बताया कि जयंती के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली, जगन्नाथ यात्रा, कलश यात्रा आदि निकाली जाएगी। मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत तीनबत्ती चौराहा स्थित तेलियान मंदिर से होगी। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजपुरा रोड स्थित भूरा धाम पहुंच कर सम्पन्न होगी। यहां भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

ये होंगे अतिथि समारोह में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ अति​ विशिष्ट अतिथि एवं नगर पालिका आसींद के अध्यक्ष  देवीलाल साहू, नगर पालिका गंगापुर के अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली व नगर पालिका नसीराबाद के उपाध्यक्ष शंभू साहू विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता केकड़ी नगर परिषद के सभापति कमलेश साहू करेंगे। इस मौके पर कन्हैया लाल मंगलूंडिया, रामस्वरूप जेतवाल, विष्णु बलरेवा, कन्हैयालाल जेतवाल, मोहन बाथरा, शंकरलाल जेतवाल, घीसालाल बनवाल, नंदकिशोर बनवाल, महावीर अगवाल, बाबूलाल पंडियार, राजू अगवाल सहित समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES